कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंजूरी मिल सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की आज की बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है।
आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इंडिया बायोटेक ने कोवैक्सीन से जुड़े सभी दस्तावेज मुहैया कराए हैं, जिनकी समीक्षा लगभग पूरी हो चुकी है। 26 अक्टूबर ,मंगलवार की बैठक में समिति के विशेषज्ञ अपनी राय देंगे, साथ ही वैक्सीन की प्रभावशीलता, सुरक्षा और एंटीबॉडी के स्तर आदि की जांच करेंगे, जिसके आधार पर कोवैक्सीन को अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि कोवैक्सीन को अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत नहीं किया गया है, यही वजह है कि कोवैक्सीन की खुराक विदेश यात्रा के लिए योग्य नहीं है। अधिकांश देशों में केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाता है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर WHO सूची में शामिल वैक्सीन की खुराक लगी हुई है।
डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष टेड्रोस अदनोम गेब्रियास ने एक बार फिर दुनिया को चेतावनी दी है कि कोरोना विलुप्त नहीं है और दुनिया तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की आवश्यकता है। डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष ने कहा कि जब दुनिया इसे खत्म करना चाहेगी तो महामारी खत्म हो जाएगी।
G20 के अध्यक्ष ने G20 देशों से कोवैक्स प्रणाली और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट में अपनी 40 प्रतिशत आबादी को सक्रिय रूप से शामिल करने का भी आग्रह किया है। राष्ट्रपति ने दुनिया भर के देशों से टीकाकरण की गति बढ़ाने की अपील की है। गौरतलब है कि इससे पहले WHO कई बार दुनिया को कोरोना को लेकर आगाह कर चुका है।
यह भी पढ़ें : भारत पर पड़ा कोरोना का दूरगामी असर, शोध संस्थान की रिपोर्ट के चिंताजनक निष्कर्ष!
कल 24 घंटे में 14,306 मामले दर्ज किए गए। कोरोना से मरने वालों की संख्या 443 है। राहत की बात यह है कि हर दिन इतने ही लोग संक्रमित हो रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं। 24 घंटे में 18,762 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। देश में 1,67,695 एक्टिव केस हैं। जो पिछले 239 दिनों में सबसे कम है। मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों के बाद देश में कुल 3 करोड़ 31 लाख 89 हजार 774 करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 3 करोड़ 45 लाख 67 हजार 367 लोग ठीक हो चुके हैं। तो 4 लाख 54 हजार 712 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामले मिलने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,899 हो गई है।
अब तक 102.27 करोड़ का टीकाकरण
देश में लगातार कोरोना का पता लगाने के लिए टेस्टिंग जारी है। जिसके तहत 60.07 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। लोगों को वायरस से बचाने के लिए जहां टीकाकरण अभियान जारी है वहीं अंतिम दिन 12 लाख 30 हजार 720 खुराक दी जा चुकी है। कोविन पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 1 अरब 2 करोड़ 30 लाख 96 हजार 452 खुराक दी जा चुकी है। जिसमें से 71 करोड़ 80 लाख 83 हजार 978 ने पहली खुराक ली है और 30 करोड़ 50 लाख 12 हजार 474 ने दूसरी खुराक ली है।
देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 फीसदी से कम पर चल रहा है। यह वर्तमान में 1.24 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 1.43 प्रतिशत है।
दूसरी ओर, चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में चीन के 11 हिस्सों में कोरोना फिर से उभरा है। चीन के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट का मामला बाहर से आया है। तो कुछ चीनी महामारी विज्ञानियों का मानना है कि यह 2020 में वुहान में फैलने से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
कई इलाके बंद
चीन में अभी तक स्थानीय स्तर पर कोरोना पर काबू पाया जा चुका है, लेकिन लगातार पांचवें दिन देश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिससे चिंता बढ़ गई है और सरकार ने इन सभी क्षेत्रों में गंभीर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंध लगा दिए हैं।
लोगों से बिना काम के घर से न निकलने की अपील
उल्लेखनीय है कि चीन सरकार ने कोरोना पर प्रतिबंध लगाने के लिए बड़े पैमाने पर कोविड परीक्षण शुरू किया है और कुछ पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा स्कूल और मनोरंजन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है। इसलिए लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे काम के अलावा घर से बाहर न निकलें।