बुलंदशहर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक दूसरी जाति के दबंग ने पहले तो महिला के साथ छेडछाड की। इसके विरोध में जब परिजन सामने आए तो बडी बेरहमी से उन्हें अपनी कार से कुचल दिया। जिससे दो महिलाओं की मौत हो गयी। मामला दो संप्रदायो के बीच होने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एहतियात के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
बुलंदशहर के कोतवाली नगर के नयागांव स्थित भीमसैन जाटव की पुत्री विवाह के बाद पति से अनबन के कारण अपने मायके में रह रही है। क्षेत्र के ही एक दबंग परिवार ने उसके साथ छेडख़ानी की, विरोध करने पर उसे परिवार सहित भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाला मौहल्ले का दबंग है और वह उस समय तो वहां से चला गया, लेकिन 25 जून की रात अपने तीन चार साथियों के साथ कार से भीमसैन के घर आ धमका और पीडि़ता को जबरन कार में धकेलकर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। जिसका परिजनों ने विरोध किया।
पीडित परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कार तेज गति से चलाते हुए परिजनों को कुचल दिया। कार की चपेट में आने वालों में भीमसैन की पत्नी उर्मिला देवी, उसकी जेठानी संत्तोदेवी, संत्तोदेवी का पुत्र जितेन्द्र और भीमसैन का साडू त्रिभूवन घायल हो गये। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। चारों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उर्मिला देवी और संत्तोदेवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जितेन्द्र व त्रिभूवन की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब परिवारजनों ने मामले को दुुर्घटना बताते हुए छेडख़ानी, अपहरण का विरोध करने और अपहरण में नाकाम रहने पर तेज गति से कार चलाकर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि आरोपी दबंग छवि के है और वे अपने रसूखों के बल पर पुलिस से सांठगांठ कर साजिशन हत्या के मामले को दुर्घटना का रूप देने में लगे हैं।
चूंकि मामला दो जाति विशेष के बीच है। इस कारण पूरे क्षेत्र में तनाव को देखते हुए एहतियात पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।