किसान संगठनों ने अपनी प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड से पहले घोषणा कि वे एक फरवरी यानी सोमवार को केंद्रीय वार्षिक बजट के दिन विभिन्न स्थानों से संसद की तरफ कूच करेंगे. क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शनपाल ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अडिग हैं और मांगें पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘हम एक फरवरी को बजट के दिन विभिन्न स्थानों से संसद की तरफ पैदल मार्च करेंगे. जहां तक आज हम सरकार को अपनी शक्ति का अहसास करायेंगे। ट्रैक्टर रैली में कई लाख लोग शामिल होने जा रहे हैं बात है सरकार को यह भी पता चलेगा कि आंदोलन केवल हरियाणा या पंजाब तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश का आंदोलन है.’
दर्शनपाल ने कहा कि प्रत्येक प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा, जैसा कि अब तक रहा है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ट्रैक्टर परेड के लिए आए किसान अब वापस नहीं जाएंगे तथा प्रदर्शन से जुड़ेंगे. हमारी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.’