Country Latest news

बांग्लादेश बॉर्डर पर फायरिंग, BSF का एक जवान शहीद, एक घायल

भारत-बांग्लादेश सीमा पर गुरुवार को हुई ‘फ्लैग मीटिंग’ के बाद बांग्लादेश के सीमा रक्षकों ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ी पर गोलियां चला ली। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल हो गया।

पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बीच अब बांग्लादेश बॉर्डर पर भी फायरिंग की गई है। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गुरुवार को हुई ‘फ्लैग मीटिंग’ के बाद बांग्लादेश के सीमा रक्षकों ने सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी पर गोलियां चला ली। बीएसएफ ने इस बारे में बीजीबी के आला-अधिकारियों से संपर्क कर कड़ा ऐतराज जताया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह तीन मछुआरे पदमा नदी में मछली पकड़ने गए थे। उसी दौरान बीजीबी के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में दो मछुआरों को ये कहकर छोड़ दिया कि वे बीएसएफ पोस्ट पर जाकर फ्लैग मीटिंग का संदेश दें उसके बाद ही वे तीसरे मछुआरे को छोड़ेंगे सुबह करीब 10:30 बजे बीएसएफ की काकमारिचर पोस्ट के कमांडर अपने चार जवानों के साथ फ्लैग मीटिंग के लिए पहुंचे। लेकिन उसी दौरान बीजीबी के जवानों ने बीएसएफ के दल को घेरने की कोशिश की। अपने को घिरता देख बीएसएफ का दल अपनी सीमा की तरफ लौटने लगा। लेकिन पीछे से बीजीबी के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली हेड कॉन्स्टेबल विजय भान सिंह के सिर में लगी जबकि एक गोली एक दूसरे जवान के हाथ में लगी। दोनों को करीब के ही अस्पताल ले जाया गया जहां विजय भान सिंह की मौत हो गई। विजय भान सिंह उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद के रहने वाले थे।

बीजीबी के जवानों की कार्रवाई के कारण दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख वी. के. जौहरी ने इस संबंध में अपने बांग्लादेशी समकक्ष मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम से हॉटलाइन पर बात की। अधिकारियों के अनुसार बीजीबी के महानिदेशक ने घटना की पूरी जांच कराने का आश्वासन दिया है। जिस भारतीय मछुआरे के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई थी वो अभी भी बांग्लादेश की हिरासत में है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD