भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में छह अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ फिजी इंटरनेशल का खिताब जीता लिया जो उनका यूरोपीय टीम पर पहला खिताब है। तीस साल के भुल्लर इसके साथ ही एशियाई टूर पर भारत के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए हैं ।

और आॅस्ट्रेलिया टूर पर जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय भी हैं। यह एशियाई टूर पर उनकी नौंवी जीत और कुल 10वां अंतरराष्ट्रीय खिताब है। भुल्लर ने अंतिम दौर में पांच बर्डी, एक ईगल और एक बोगी से छह अंडर का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 रहा।भुल्लर ने आॅस्ट्रेलिया के एंथोनी क्वेल को एक शाट से पछाड़ा जिन्होंने अंतिम दौर में नौ अंडर 63 का बेहतरीन कार्ड खेला। दक्षिण अफ्रीका के अर्नी एल्स (65) और आस्ट्रेलिया के बेन कैंपबेल (66) संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। भारत के अजितेश संधू अंतिम दौर में 71 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD