Country

युवती ने DM से कन्यादान में मांगी सड़क

उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले के इगलास क्षेत्र में एक गांव है नगला चूरा  यहां की एक लड़की ने अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह से एक ऐसी मांग कर डाली जिसकी चहुँ और चर्चा हो रही है। करिश्मा कुमारी पुत्री विसंबर ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह से कहा कि उसकी शादी 27 फरवरी को होनी तय हुई है। हमारे गांव नगला चूरा की सड़क व मोहल्ले की गली काफी पुरानी होने की वजह से नीचे की साइड में बैठ गई है।

 तालाब का सारा पानी सड़क पर आ जाता है। इस वजह से गांव का सारा पानी व कीचड़ उसमें भरी रहती है। जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल , करिश्मा को अपने गांव के लोगो के साथ ही शादी की भी  चिंता सताए जा रही थी। युवती की आगामी 27 फरवरी को बारात आनी है। बारात को वहां से निकलने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इसके मद्देनजर ही करिश्मा ने जिलाधिकारी से अपनी शादी में सड़क का कन्यादान मांग लिया। करिश्मा ने जिलाधिकारी से कहा कि अगर सड़क बन जाएगी तो शादी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने तत्काल बीडीओ को फोन कर समस्या के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि नगला चूरा गांव की सड़क हर हालत में करिश्मा की शादी से पहले बननी चाहिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD