देश में कोरोना वायरस का संक्रमण की रफ्तार पहले से अब ज्यादा तेजी से बढ़ रही है । देश में अब तक 33 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसी भयानक स्थिति में हर कोई इसकी वैक्सीन के इंतजार में है। इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल उठाए हैं कि वैक्सीन को लेकर भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, देश में अब तक एक निष्पक्ष और समावेशी कोरोना वैक्सीन की रणनीति होनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं।
इससे पहले 14 अगस्त को राहुल ने ट्वीट कर कहा था, भारत कोरोना वैक्सीन बनाने वाले देशों में शामिल होगा। देश को एक स्पष्ट, समावेशी और न्यायसंगत रणनीति चाहिए ताकि वैक्सीन की उपलब्धता सभी लोगों तक समान रूप से बनी रहे और सबकी वैक्सीन तक पहुंच हो।
दरअसल देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हालात यह हैं कि कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 33 लाख 10 हजार 235 हो गई है। इनमें से 60 हजार 472 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लाख 23 हजार 772 मरीज ठीक हुए हैं।