Country

समाजसेवी बाबा आम्टे की पोती ने की आत्महत्या 

देश के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं विचारक बाबा आम्टे की पोती डॉ शीतला आम्टे ने आत्महत्या कर ली है। मुम्बई के वरोरा के उपजिला चिकित्सालय ले जाते वक़्त उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉ शीतला  आम्टे ,मुम्बई स्थित आनंदवन के मनोरोगी सेवा संसथान की सीईओ भी थीं।

उनकी आत्महत्या का असल कारण का पता पुलिस अभी नहीं लगा सकी है पर विभिन्न जानकारियों के अनुसार यह माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। अभी तक प्राप्त डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा रहा है कि शीतला आम्टे की मौत जहरीले इंजेक्शन की वजह से हुई है।

 

हालाँकि पुलिस अभी इस जांच ने जुटी हुई है कि इस आत्महत्या के पीछे का कारण क्या है। ऐसा भी हो सकता है कि किसी के दबाव में आकर डॉ शीतला ने यह गलत कदम उठाया हो।

फिलहाल डॉ शीतला की मौत से मुम्बई पुलिस में हड़कंप मच गया है और हर कोई जो डॉ  शीतला से जुड़े थे वे उनकी मौत का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD