राजनेताओ की राजनैतिक कलाकारी से तो हम सब वाकिफ हैं। लेकिन रंगमंच पर कलाकारी करते हुए यदि कोई राजनेता दिखाई दे तो कुछ अलग ही अनुभव होता है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलायेगें जो पिछले 40 सालो से न सिर्फ राजनीति बल्कि रंगमंच पर भी राजा दशरथ के रूप में अदाकारी कर लोगों की वाहवाही बटोर रहा है। रामलीला के मंच पर दशरथ कैकयी सवांद करते तस्वीर में ये कोई और नही हल्द्वानी के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत हैं। अक्सर राजनेताओ को राजनीति के मंचो पर नौटंकी करते खूब देखा जाता है लेकिन कालाढूंगी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत पिछले 40 सालो से हल्द्वानी के ऊँचापुल क्षेत्र में होने वाली ग्रामीण रामलीला में भगवान श्रीराम के पिता दशरथ का दमदार अभिनय करते आ रहे है। हर साल होने वाली शारदीय नवरात्री में विधायक बंशीधर भगत राजनीति छोड़ रामलीला के रंगमंच पर नजर आते हैं। भगत के मुताबिक उन्होंने अब तक अंगद, परशुराम समेत दशरथ के पात्र में अभिनय किया। विधायक भगत अब उम्र के इस पड़ाव पर सिर्फ राजा दशरथ के पात्र में अभिनय करते है। उन्होंने कहा कि रामलीला में राम सेवको का एक परिवार है और वो अपने इस परिवार से अलग नही होना चाहते क्षेत्र की जनता भी उनको इस रूप में देखना चाहती है। भगत ने ये भी कहा कि राजनीति में झूठ, फरेब, वादे, इरादे सब चलते हैं लेकिन दशरथ की भूमिका में आकर उनको राजा और प्रजा वाला सम्बन्ध नजर आता है।उन्होंने माना कि जैसा चरित्र वो निभा रहे हैं वैसा ही स्वभाव असल जिंदगी में भी रखना चाहिए। वहीं क्षेत्र की जनता के साथ साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारी भी मानते है कि यदि जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि जब इस तरह के आयोजनों यानी रंगमंच में अभिनय करते हैं तो जनता को बहुत खुशी होती है। यहां की रामलीला में सभी कलाकार स्थानीय है और रामलीला के रंगमंच में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। यानी कि विधायक भगत दशरथ के रूप में रामलीला के दर्शकों को खूब भा रहे हैं। वही रामलीला में पिछले कई दसको से सभी पात्रो को सजाने वाले मेकपमैन गोपाल सिंह ने बताया की उनके विधायक की रंगमंच में ऊर्जा से उनमे भी मेकअप के प्रति ऊर्जा का संचार होता है जिससे वह सभी पात्रो को तनलिनता के साथ सजाते है। रामलीला के मंच पर दशरथ की भूमिका निभाकर विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने यह संदेश जरूर दिया है कि लोगों को अपनी संस्कृति और अपनों के बीच रहकर जो ऊर्जा मिलती है वो और कहीं नही, वाकई विधायक भगत अपने क्षेत्र की जनता के प्रेरणा स्रोत है तभी तो वो लगातार छटवी बार विधायक की कुर्सी पर विराजमान हैं।
रंगमंच में विधायक बने दशरथ…
