उत्तराखंड में आम जनता और पर्यटकों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिहाज से करीब 300 नई बसें लाई जा रही है, जिसमें से डेढ़ सौ बसें पर्वतीय इलाकों और बाकी डेढ़ सौ बसें मैदानी रूटों पर चलाई जाएंगी, उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने आज हल्द्वानी में नई हाईटेक बस को हरी झंडी दिखाई और कहा की उत्तराखंड परिवहन विभाग जनता के प्रति वचनबद्धता थी की यात्रियों को आने जाने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जाए, सबसे बड़ी बात यह है कि हर साल लाखों पर्यटक उत्तराखंड आते हैं लेकिन इन पर्यटकों को आवाजाही के लिए भटकना पड़ता है, और वह बेहतर सुविधा उन पर्यटकों को नहीं मिल पाती जो बाहर से आने वाले पर्यटक उनसे उम्मीद करते हैं, खास बात यह है कि यह बसें जीपीएस से कनेक्ट होंगी और सीधे उत्तराखंड परिवहन मुख्यालय की नजर इन पर रहेगी, बस कब कहां किस रूट पर जा रही हैं यह हमेशा मुख्यालय की नजर में रहेगा, इसके अलावा हर सीट पर पैनिक बटन होगा, महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से बसों को सीसीटीवी से लैस किया गया है यही नहीं किसी भी बस की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी, यशपाल आर्य ने कहा कि मकसद यही है कि उत्तराखंड से आने जाने वाले हार यात्री को खासकर महिला यात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
बेहतर आवागमन की सुविधा के लिए परिवहन निगम को मिली नई बसे…
