Country

शहीद कर्नल संतोष की शहादत को सम्मान, पत्नि को तेलंगाना सरकार ने बनाया SDM

शहीद कर्नल संतोष की शहादत को सम्मान, पत्नि को तेलंगाना सरकार ने बनाया SDM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शहीद कर्नल संतोष के परिवार को बडा पद देकर शहादत को सम्मान दिया है। तेलंगाना सरकार ने शहीद कर्नल संतोष की पत्नि संतोषी को सुर्यपेट जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया है। यही नहीं बल्कि उनको 4 करोड़ रुपये और कर्नल संतोष के माता-पिता को एक करोड़ रुपये का चेक दिया। इसके साथ ही 600 गज जमीन भी शहीद संतोष के परिवार के देने का राज्य सरकार ने फैसला किया है।

केसीआर ने देश की सुरक्षा के लिए अपने बहुमूल्य जीवन का बलिदान करने के लिए कर्नल संतोष की सराहना की। साथ ही सीएम ने कहा कि सूर्यपेट में जिला अदालत में कर्नल की कांसे की प्रतिमा लगाई जाएगी। वहीं, क्रॉसरोड का नाम अब कर्नल संतोष बाबू के नाम पर किया जाएगा। याद रहे कि कर्नल संतोष खुद भी तेलंगाना के सूर्यपेट के रहने वाले थे।

तेलंगाना सरकार के इस फैसले की काफी सराहनीय हो रही है। क्योंकि शहीद संतोष जिन्होंने देश के लिए अपना कर्तव्य निभाया उनके परिवार के प्रति भी देश और सरकार की जिम्मेदारी थी। जिसे तेलंगाना सरकार ने बखूबी निभाया है। कर्नल के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है।

बता दें कि 15 जून को चीन के साथ भारतीय सैनिकों की एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे। कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे।

आपको बता दें कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प से पहले शहीद कर्नल संतोष चीनी पक्ष से हुई बातचीत का नेतृत्व कर रहे थे।  लेकिन सोमवार को देर रात हुई हिंसा में वह शहीद हो गए थे। मूलत: तेलंगाना के सूर्यपत जिले के निवासी कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफसर भी थे।

इससे पूर्व भी वह तनाव कम करने को लेकर हुई कई बैठकों का नेतृत्व कर चुके थे।सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा था कि जब चीनी सेना तय कार्यक्रम के अनुसार पीछे नहीं हटी तो कर्नल बाबू स्वयं उनसे बात करने गए थे। इसी दौरान चीनी पक्ष की तरफ से उनके साथ हाथापाई की गई, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाब दिया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD