Country

यूपी में भीषण दुर्घटना, 16 की मौत 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है । जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया है और घायल हुए लोगों के उचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है ।
बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर में एक ट्रक, सवारियों से भरे टेंपो पर पलट गया । टेंपो में सवार 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। हालाकि तब तक आस पास के लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरु कर दिया था ।
जानकारी के अनुसार 16 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है जबकि 5 लोग घायल हैं. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है और इलाज जारी है. जबकि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बना दी गई है ।
बताया जा रहा है कि सीतापुर से कपड़ा लेकर आ रहे एक ट्रक ने लखनऊ—दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमका चौराहे के पास आगे चल रहे एक टेंपो में टक्कर मार दी जिससे वह खड्ड में जा गिरा ।इसी के साथ ट्रक ने आगे चलकर एक सवारी वाहन को भी टक्कर मार दी और बेकाबू होकर उस पर पलट गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD