Country

हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं ..डीएम साहब

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक फोन कॉल्स का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वायरल वीडियो में वे पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं डीएम साहेब।’ संभवत: डीएम तेजस्वी यादव को फोन पर पहचान नहीं पाते हैं कि वह किससे बात कर रहे हैं जैसे ही उनको पता चलता हैं की वे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से बात कर रहे हैं ,डीएम चंद्रशेखर सिंह तेजस्वी को ‘सर’ कह कर संबोधित करना शुरू कर देते हैं। डीएम का यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगते हैं और जिंदाबाद का नारा गुंजने लगता है।

दरअसल, मंगलवार को  प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी दोपहर बाद पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल के गेट पर आकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज  कर उनको वहां से हटा दिया गया था | जिसमें कई अभ्यार्थी घायल भी  हो गए थे | इसके बाद टीईटी अभ्यर्थी इको पार्क जाकर धरना देने लगे। बुधवार की देर शाम तेजस्वी यादव इको पार्क पहुंचे थे। यहां आने पर उन्होंने टीईटी अभ्यर्थियों की समस्या सुनी। तेजस्वी ने डीजीपी और मुख्य सचिव से बात की और टीईटी अभ्यर्थियों के लिए गर्दनीबाग में धरना देने के लिए इजाजत की मांग की। फोन पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें आंदोलन करने की इजाजत दें और आंदोलन स्थल भी तय करें। इसके बाद तेजस्वी यादव ने सबके साथ तीन किलोमीटर लंबे मार्च का भी नेतृत्व किया।

तेजस्वी ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “वादानुसार आज प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को अनुमति नहीं दी जिसके चलते सभी अभ्यर्थी टिकट लेकर इको पार्क पहुंच गए। शाम को वहाँ पहुँचा और मुख्य सचिव, डीजीपी और डीएम से बात कर अनुमति मिलने के बाद रात्रि में पैदल मार्च कर उन्हें दोबारा धरना स्थल पर पहुँचा कर आया।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD