हैदराबाद: नगर के एलबी नगर स्थित शाइन चिल्ड्रन अस्पताल के आईसीयू यूनिट में सोमवार सुबह शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही हैं।
दुर्घटना के वक्त अस्पताल में कुल 42 बच्चे भर्ती थे। घायलों को बेहतर इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों को भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं बच्चों के माता-पिता ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।