लैंसडौन वन प्रभाग में हरे पेड़ो का कटान का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा।ताजा मामला लालढांग रेंज में बड़ी संख्या में खैर के हरे पेड़ो का अवैध कटान के मामले में वन विभाग ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत लालढांग रेंज के यमकेश्वर विलोक के ग्राम सभा के दयावाला में सैकड़ों हरे पेड़ो के अवैध कटान के मामले की जांच चल ही रही थी ।अब वन माफियों का एक नया मामला प्रकाश में आ गया।मामला यमकेश्वर विलोक के ताल घाटी के दिवोगी गॉव के कंडारा का है जहाँ 60 पेड़ो को काटने की अनुमति की आड़ में खैर के 130 पेडों का अवैध रूप से कत्लेआम कर दिया।

बाबजूद जिसके महेन्द्र सिंह से खेतो से खड़े करीब 75 हरे पेड़ो को काट दिए है।विभाग की ओर से काश्तकार महेन्द्र सिंह,भोपाल सिंह,ठेकेदार आनन्द बल्लभ थपलियाल व उसके मुंशी लक्ष्मण सिंह रावत के खिकाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ट्री प्रोटेक्शन 1976 के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है और आरोपियों की खोज बीन की जारी है।
” वैभव कुमार प्रभिगीय वनाधिकारी लैंसडौन”
“उक्त मामले के जाँच की जा रही है अगर वन पंचायत की भूमि में किसी भी प्रकार का काटन किया गया हो तो आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।”
कमलेश मेहता उपजिलाधिकारी लैंसडौन