आगामी एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 की मेजबानी बारह सालों बाद भारत को मिली है। लेकिन पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को भारत में खेलने से मनाकर दिया था। ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड माॅडल में कराने का फैसला लिया गया है। इस माॅडल के अनुसार पाकिस्तानी टीम सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। इस महाकुम्भ का आगाज 30 सितम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगा तो वहीं सबसे बड़ा हाईबोल्टेज मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना 5 अक्टूबर को होगा जो श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा
एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्वकप 2025 का बिगुल बज चुका है। भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण पाकिस्तान ने भारत आने से मनाकर दिया। ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड माॅडल में कराने का फैसला लिया गया है। इस माॅडल के अनुसार पाकिस्तानी टीम सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितम्बर से 2 नवम्बर तक होने वाले इस महाकुम्भ में 8 टीमें भाग लेंगी और कुल 31 मैच खेले जाएंगे। विश्वकप का आगाज मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगा। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की हो रही है।
सेमीफाइनल और फाइनल का वेन्यू अगर पाकिस्तान की महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो 29 अक्टूबर को होने वाला पहला सेमीफाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर टीम फाइनल में भी पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला भी कोलंबो में ही होगा। पाकिस्तान नाॅकआउट स्टेज में नहीं पहुंचती है तो पहला सेमीफाइनल 2 नवम्बर को गुवाहाटी में और फाइनल बेंगलुरु में खेला जाएगा। आयोजकों ने हाइब्रिड माॅडल को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। आईसीसी द्वारा जारी सूची के अनुसार 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर
प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। हमेशा की तरह इस बार भी दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में रोमांच और भावनाओं का जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। दर्शकों और खेल प्रेमियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहेगा, क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट जगत में सबसे चर्चित और देखे जाने वाले मैचों में से एक है।
विश्वकप में भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारत एक बार भी न तो टी-20 न ही वनडे विश्वकप का खिताब नहीं जीत पाई है। भारत ने अब तक 18 विश्वकप में हिस्सा लिया है इनमें 10 वनडे और 8 टी-20 शामिल हैं। टीम 9 बार नाॅकआउट स्टेज में भी पहुंची लेकिन कभी अनुभव की कमी तो कभी बड़े मैच का प्रेशर भारत के आड़े आ गया। टीम को 6 बार सेमीफाइनल और 3 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2017 से इंडिया विमेंस टीम आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टाॅप-3 टीमों में शामिल रही। भारत ने तब से 7 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 6 के नाॅकआउट स्टेज में जगह बनाई। हालांकि, प्रेशर के कारण टीम को 5 में हार का सामना करना पड़ा, जिनमें 3 बड़े फाइनल शामिल रहे। 2 मुकाबले जीते भी लेकिन दोनों सेमीफाइनल थे। टी-20 विश्वकप में तो भारत एक भी नाॅकआउट मैच नहीं जीत सका है। ऐसे में इस बार भारत के पास अपनी मेजबानी में खिताब जीतने का सुनहरा अवसर है। गौरतलब है कि इस बार टीमों को ग्रुप में नहीं बांटा गया है। सभी मुकाबले राउंड-राॅबिन फाॅर्मेट यानी सभी टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष 4 टीमें नाॅकआउट में पहुंचेंगी, जहां दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। फिर फाइनल में नई चैम्पियन का फैसला होगा।
पांच वेन्यूज पर खेले जाएंगे लीग मैच
इस टूर्नामेंट में 28 लीग मैच और तीन नाॅकआउट मुकाबले पांच स्थानों बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। वहीं पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में और दूसरा 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल 2 नवम्बर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत
भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से करेगा। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेलेगा।
पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे
पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड माॅडल पर श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए हाइब्रिड समझौते अनुसार पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो में खेलेगी। इनमें बांग्लादेश से 2 अक्टूबर, इंग्लैंड 15 अक्टूबर, न्यूजीलैंड 18 अक्टूबर, दक्षिण अफ्रीका 21 अक्टूबर और श्रीलंका 24 अक्टूबर के खिलाफ मैच शामिल हैं।
डिफेंडिंग चैम्पियन आॅस्ट्रेलिया इंदौर से करेगी आगाज
मौजूदा चैम्पियन आॅस्ट्रेलिया अपना अभियान 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं आॅस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मुकाबला 22 अक्टूबर को इंदौर में होगा।
2022 जैसा ही होगा 2025 के टूर्नामेंट का फाॅर्मेट
2025 के टूर्नामेंट का फाॅर्मेट 2022 जैसा ही होगा, जिसमें आठ टीमें राउंड-राॅबिन फाॅर्मेट में एक-दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मेजबान भारत के अलावा आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने सीधे क्वालिफाई किया था। आखिरी दो स्थान पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस साल की शुरुआत में लाहौर में हुए क्वालीफायर में हासिल किए। वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, वह क्वालीफायर में बांग्लादेश से नेट रन-रेट के आधार पर पिछड़ गई थी।
महिला विश्व कप में हिस्सा लेनी वाली टीमें
भारत, आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। आॅस्ट्रेलिया ने 2022 में न्यूजीलैंड में महिला विश्वकप के फाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद मौजूदा चैम्पियन के रूप में इस आयोजन में प्रवेश किया है। वह अपने ताज को बचाने की भरकस प्रयास करेगी। आॅस्ट्रेलिया की महिला टीम टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है जिसने सबसे ज्यादा सात बार चैम्पियन का ताज पहना है।
भारत के मुकाबले
भारत – श्रीलंका, 30 सितम्बर, बेंगलुरु
भारत – पाकिस्तान, 5 अक्टूबर, कोलंबो
भारत – दक्षिण अफ्रीका, 9 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
भारत – आॅस्ट्रेलिया, 12 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
भारत – इंग्लैंड, 19 अक्टूबर, इंदौर
भारत – न्यूजीलैंड, 23 अक्टूबर, गुवाहाटी
भारत – बांग्लादेश, 26 अक्टूबर, बेंगलुरु

