Country

विवादित ‘टिकटॉक’ का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

चीन का मशहूर वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पिछले एक साल में भारत में खासा पॉपुलर हुआ है। टिकटॉक पर कई युवा और युवतियां वीडियोज बना कर फेमस हो गए और आज उनके लाखों फॉलोवर्स है। और अब एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है कि अब पहली बार भारत में टिकटॉक फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित होने जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे में पहला अंतरराष्ट्रीय टिकटॉक फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।

 पुणे में प्रकाश यादव नाम के एक इवेंट ऑर्गेनाजर द्वारा यह फेस्टिवल आयोजित करने की घोषणा की गयी है साथ ही इसका एक पोस्टर भी जारी किया गया है। जिसमें पहला प्राइज जीतने वाले प्रतिभागी को 33,333 रुपये के साथ ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देने की बात कही गई है। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 21 सितंबर को पुणे के घोले रोड पर स्थित नेहरू हॉल में किया जाएगा। इसमें फिल्में शामिल करवाने के लिए प्रतिभागी 20 अगस्त तक अपने वीडियो भेज सकते हैं ।प्रकाश यादव द्वारा बताया गया, “हम हर दिन कॉलेज स्‍टूडेंट्स को देखता हूं। वो ढेर सारे वीडियोज बनाते हैं। मैं उन्‍हें एक मंच देना चाहता हूं। फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में एंट्री भेजने के लिए रजिस्‍ट्रेशन मंगवाए जा रहे हैं। इनमें अवॉर्ड के लिए कई सारी कैटेगरीज हैं, जिनमें बेस्‍ट इन कॉमेडी, बेस्‍ट इन प्रैंक और सोशल अवेयरनेस जैसी कैटेगरी शामिल है।”

पुणे में आयोजित होने वाले टिकटॉक फिल्म फेस्टिवल 2019 में कॉमेडी, डांस, क्रिएटिव, इमोशनल, कपल, सोशल, डायलॉग, हॉरर, प्रैंक और पर्यावरण जनजागृति जैसी कई अलग-अलग कैटगरी रखी गई है। इस फेस्टिवल में सभी उम्र और वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते है। प्रकाश यादव ने यह भी बताया कि फिल्मों के लिए जूरी की एक बेंच बनाई गई है, जो 5 सेकेंड से 1 मिनट तक के वीडियोज को रिव्‍यू करेगी। जीतने वाले विजेताओं को 33,333 रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। जूरी के सदस्‍यों में एक्‍टर्स और डायरेक्‍टर्स शामिल हैं। आयोजकों का कहना है कि यह फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल बहुत से यूजर्स के लिए फिल्‍मों में एंट्री का भी जरिया बन सकता है।

गौरतलब है कि टिकटॉक के कारण ही कितनो को ही नौकरी गवानी पड़ी तो कितने ही लोग रातों रात स्टार बन गए। चर्चित ऍप टिकटॉक पर चार महीने पहले ही मद्रास हाई कोर्ट द्वारा  इसे  खतरनाक बताकर टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD