तारिक फतेह हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने एक टिकटॉक का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है जिसमें तीन मुस्लिम युवक दिखाई दे रहे हैं। मुस्लिम युवक कहते हैं- “वेलकम टु इंडिया कोरोना वायरस।” इस टिकटॉक वीडियो को साझा करते हुए तारिक ने चुटकी ली है। तारिक ने लिखा कि भारतीय मुस्लिम युवक इंडिया में कोरोना वायरस का वेलकम कर रहे हैं। वीडियो पर गीतकार जावेद अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तारिक फतेह को उत्तर देते उन्होंने लिखा है कि यह अपमान है जो बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है।
टिकटॉक वीडियो में तीन मुस्लिम युवक कहते हैं- “वेलकम टू इंडिया करोना, हमसे नागरिकता का सबूत मांगने वालों मेरे रब की एनआरसी लागू हो गई है। अब वही फैसला करेगा कि कौन रहेगा कौन नहीं।”
वीडियो को शेयर करते हुए तारिक फतेह लिखा, “भारतीय मुस्लिम युवक भारत में #CORONAVIRUS का स्वागत कर रहे हैं। उनके मुताबिक अल्लाह उन्हें प्रोटेक्ट कर रहा है। औऱ नॉन मुस्लिम्स का खात्मा कर रहा है।”
Indian Muslims welcoming #coronavirus to India as they flaunt their supposed invincibility to #CoronaVirus because they say ”Allah is protecting them” while he wipes out ’Kaafirs’ (none-Muslims) pic.twitter.com/dTTSL8OA3b
— Tarek Fatah (@TarekFatah) April 1, 2020
तारिक के इस पोस्ट पर जावेद अख्तर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा-“तारिक साहब संसार में हर कम्यूनिटी में ऐसा लोगों में पागलपन है। आप इस वजह से पूरे समूह को ऐसा नहीं कह सकते। आप ऐसों को क्रिटिसाइज करते हैं, मैं आपके साथ हूं, लेकिन आपका ये इंडियन मुस्लिम कहना सही नहीं है। यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। यह अपमानजनक है।”
Tarik saheb every community in this world has a mad fringe but it won’t be fair to blame the whole community for this mad fringe’s words or acts.I am with you as long you criticise the Muslim RW but the usage of “Indian Muslim “ in such a derogatory manner is not acceptable
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 1, 2020
तारिक के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “सब मुसलमान ऐसे नही होते! कुछ जैसे कि जिसने आज इंदौर में मेडिकल टीम पे पत्थर मारे जिसने आज गुजरात में पुलिस पर पत्थर मारे, जो आज दिल्ली में डॉक्टर पर थूके वो कोरोना के मरीज और यह सब देखकर भी चुप रहेने वाले और उनका सपोर्ट करने वाले लोग! Unfortunately इनकी तादाद ज्यादा है।”
एक और यूजर ने लिखा है, “जब हमने कनीका कपूर को कोसा उसपर FIR हो गई। हमने तब्लीगी जमात को कोसा तो हिन्दू मुसलमान हो गया, खंजर मारने वालों की जिद देखो, बयां जो दर्द किया वो भी गुनाह हुआ।” एक और यूजर कुछ यूं लिखा है, “जावेद साहब के अंदर का मुसलमान फिर जागा और लड़ने को तैयार हो ग। याजैसे कि उनके पुरखे 1946 में आजाद मुल्क पाकिस्तान के लिए लड़े थे।”