Country

कंगना को हाईकोर्ट से राहत ,तोड़फोड़ पर रोक 

फिल्म अदाकारा कंगना रनौत के दफ्तर पर बुलडोजर चलवाने की बीएमसी की कार्यवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।  हाईकोर्ट ने कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुना दिया। कोर्ट ने कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की तोड़फोड़ पर रोक लगा दी और बीएमसी से जवाब मांगा है।

बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई अब खत्म हो चुकी है।कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई पर अभिनेत्री ने कहा कि मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड संकट में तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगा रखा है।

शिवसेना से तकरार और संजय राउत से जुबानी जंग के बीच कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में स्थित अपने घर से मुंबई के लिए निकल चुकी हैं। बीते कुछ दिनों के विवाद को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई पहुंचते ही कंगना को शिवसेना के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई गई सिक्योरिटी टीम उनके साथ होगी। वहीं, बीएमसी ने मुंबई पहुंचने से पहले उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की, जिसके खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बता दें कि मुंबई न आने की धमकी के बीच कंगना ने नौ सितंबर को मुंबई जाने का बीते दिनों ऐलान किया था और आज वह करीब ढाई बजे मुंबई पहुंचेंगी।

दरअसल  कंगना रनौत और शिवसेना के बीच इन दिनों चल रही तीखी बयानबाजी के बीच बीएमसी (BMC) ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया । यह कार्रवाई अवैध निर्माण के खिलाफ बताई जा रही है, दूसरी तरफ कंगना इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया ।उनका कहना है कि जब सरकार ने 30 सितंबर तक हर तरह के डिमॉलिशन पर रोक लगा रखी थी, तो फिर यह कार्रवाई क्यों की गई। कंगना ने ट्वीट किया है कि मेरे घर पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं किया गया था। उन्होंने लिखा कि सरकार ने कोविड-19 के संकट को देखते हुए सभी तरह की तोड़फोड़ पर 30 सितंबर तक रोक लगाई थी। उन्होंने तंज किया कि बॉलीबुड  देख रहा है कि फासिज्म कैसा होता है।

गौरतलब है कि मुंबई को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना आमने- सामने आ गए हैं। अब कंगना के तीखे बयानों के बीच बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया है। बीएसमी ने कल कंगना के बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया था। नोटिस के मुताबिक दफ्तर में बीएमसी की मंजूरी के बिना कई बदलाव किए गए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD