district

रेडिसन ब्लू पर विभाग का चाबुक

रेडिसन ब्लू पर विभाग का चाबुक
अरुण कश्यप
हरिद्वार के सिडकुल स्थित होटल रेडिसन ब्लू पर आबकारी विभाग ने कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। यह होटल खुद को शहर का एकमात्र फाइव स्टार होटल होने का दावा करता है। आबकारी विभाग ने भ्रामक प्रचार का आरोप लगाते हुए होटल को नोटिस जारी किया है। रेडिसन ब्लू होटल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पांच सितारा होने का दावा किया है। मगर बताया जाता है कि वहां सुविधा फाइव स्टार वाली नहीं है। यह लोगों को गुमराह कर रहा है। सूत्र बताते हैं कि २३ मई को विभाग ने होटल को एक नोटिस भेजा है। जिसमें कहा गया है कि वह ऐसे भ्रामक प्रचार बंद करे अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में जिला आबकारी अधिकारी प्रशान्त कुमार की ओर से लिख्ाा गया है कि फाइव स्टार होटल में बार संचालित करने के लिए लाइसेंस फीस १५ लाख रुपए प्रति वर्ष होती है। जबकि रेडिसन ब्लू ने मात्र दस लाख रुपए जमा करवाए हैं, जो गलत है। इस नोटिस का जवाब तीन दिन में देने को कहा गया है। कहा जा रहा है कि अगर रेडिसन फाइव स्टार नहीं है तो क्या वह अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों को धोखा देने के लिए लिखा गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि बार का लाइसेंस सिर्फ बार में शराब परोसने के लिए होता है जबकि रेडिसन ब्लू के रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब परोसी जा रही। यह कानूनतः गलत है। जब नोटिस के सिलसिले में रेडिसन के प्रबंधक सुमित तोमर से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने अपने आप को फाइव स्टार के रूप में प्रचारित नहीं किया, क्योंकि हम उसके लिए अधिकूत ही नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD