प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंच गए हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने ओसाका पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। पीएम मोदी से मिलकर भारतीय समुदाय के लोग उत्साहित दिखे।
पीएम मोदी से मिलने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तिरंगा थामे मोदी -मोदी के नारे लगा रहे थे। । पीएम मोदी की आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की भी संभावना है। जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी की दुनिया के कई अन्य देशों के नेताओं से भी मुलाकात व द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
पीएम मोदी जापान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यह छठी बार है, जब पीएम मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। यहां जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 28-29 जून को होना है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी हिस्सा लेने वाले हैं। जापान जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद जैसी चुनौतियों के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास के मुद्दे उनके एजेंडे में शीर्ष पर रहेंगे।
जी 20 का ये चौदहवां शिखर सम्मलेन पिछले पांच वर्षों में भारत के विकास के अनुभव को साझा करने का अंतरराष्ट्रीय मंच भी होगा और साथ ही 2022 में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी होगा।