आजकल के युवा पीढ़ी मोबाइल के बिना नहीं रह सकते हैं। मोबाइल उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। कारण मोबाइल में ऐसे-ऐसे ऐप होते हैं जो उनके लिए मनोरंजन का साधन होते हैं। लेकिन जब यह मनोरंजन का साधन बने ऐप उनकी जान का दुश्मन बन जाए तो यह बहुत ही चिंतनीय विषय है।
नोएडा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां चीनी ऐप टिक टॉक का आदी हो चुके एक युवक को इसकी दीवानगी दुनिया से अलविदा करने का कारण बन कर गई।
जिस तरह आदमी नशे का आदी हो जाता है कुछ इसी तरह आजकल के युवा टिक टॉक को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना चुके हैं। टिक टॉक पर फॉलोअर्स की बढ़ती संख्या और लाइक में बढ़ोतरी उनकी लाइफ में उतार-चढ़ाव का कारण तक बन रही है।
नोएडा के सेक्टर 39 क्षेत्र के गांव में टिक टॉक को अपनी लाइफ बना चुका युवक उस समय सदमे में आ गया जब उसके द्वारा चलाए जाने वाले टिक टॉक पर उसे लाइक कम मिलने लगे। बताते हैं कि वह कई दिनों से इस बात को लेकर बहुत परेशान था।
उसे टिक टॉक पर बहुत कम लाइक मिल रहे थे। इसके चलते अचानक उसने ऐसा फैसला ले लिया जिसको सोचकर भी रूह कांप जाती है। बताते हैं कि उसने टिक टॉक पर लाइक ना मिलने के चलते अपनी ही इहलीला ही समाप्त कर ली।
नोएडा पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाला युवक सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का रहने वाला है। यह युवक अपने माता-पिता के साथ चांद मस्जिद के पास रहता था। 18 वर्षीय इकबाल नामक युवक ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
इस बाबत जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक द्वारा मौत को गले लगाने की वजह टिक टॉक बना था। टिकटॉक पर लाइक ने आने के कारण उसे अपनी लाइफ सुनी लगने लगी थी और इसी वजह से उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
गौरतलब है कि भारत में टिक-टॉक के डाउनलोड का आंकड़ा 100 मिलियन के ज़्यादा है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार इसे हर महीने लगभग 20 मिलियन भारतीय इस्तेमाल करते हैं।
भारतीयों में टिक टॉक की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आठ मिलियन लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर इसका रिव्यू किया है।
चौंकाने वाली बात ये है कि टिक टॉक इस्तेमाल करने वालों में एक बड़ी संख्या गांवों और छोटे शहरों के लोगों की है। इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि टिक टॉक की दीवानगी सात-आठ साल की उम्र के छोटे-छोटे बच्चों के तक के सिर चढ़कर बोल रही है।
इतना ही नहीं बल्कि अब ये खूब पसंद किया जाने लगा है। यहा तक कि श्रद्धा कपूर , टाइगर श्रॉफ़ और नेहा कक्कड़ जैसे बॉलीवुड सितारे भी टिक टॉक पर आ चुके हैं।