world

कश्मीर मामले पर पाक मीडिया की रिपोर्टिंग कुछ इस तरह ………

पाकिस्तान में छपने वाले उर्दू अखबार भारत प्रशासित कश्मीर से जुडी हर छोटी बड़ी खबरो को प्रमुखता से छाप रहे हैं| जिसमे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे और राष्ट्रपति मैक्रो से  मुलाकात का भी जिक्र हैं | कहा जा रहा हैं कि भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर राज्य का  विशेष दर्जा ख़त्म कर दिया गया हैं|  इसके अलावा सरकार  ने जम्मू- कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनकर उसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है|

अखबार’ जंग’ ने सुर्खिया लगाई हैं “‘मोदी का फ़्रांस में मोदी मुर्दाबाद का नारा लगते हुए स्वागत हुआ” अखबार के अनुसार मोदी के पेरिस आने पर यूनेस्को हेड ऑफिस के सामने कश्मीरी युवाओ ने मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाऐ | इसके आलावा एफिल टावर के पास भी युवाओ ने मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया | अखबार के अनुसार फ्रांस के राष्ट्र्पति मेक्रो ने एक मुलाकात में मोदी से कहा कि भारत और पाक को बातचीत के जरिए कश्मीर की समस्या का समाधान करना चाहिए | लेकिन मेक्रो ने  कश्मीर और अनुच्छेद 370 के बारे में भारत का समर्थन दिया हैं |

पाकिस्तान के अखबार ‘एक्सप्रेस’ ने लिखा हैं कि -भारत प्रशासित कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म | अखबार लिखता है कि 370 अनुच्छेद को खत्म कर देने के कारण कश्मीरवासी अब  बेरोजगार हो जायेंगे क्योंकि करोड़ो की संख्या में वहा गैर -कश्मीरी बस जायेंगे और उनकी जमीन संसाधनों और नौकरी पर कब्ज़ा कर लेंगे|  ‘पाक अखबार’ डॉन , ने लिखा हैं कि “भारत ने संसद में भरी विरोध के बीच कश्मीर की एक पहचान को ख़त्म करने का प्रस्ताव पेश  किया हैं |” पाकिस्तान टुडे ” ने लिखा “अमित शाह “के ऐलान के बाद कश्मीर में तनाव आ गया हैं |  और पाक मीडिया ने लिखा की अब कश्मीरियों को ये डर है कि यह  इलाका मुस्लमान  बहुल  होने के बजाय हिन्दू बहुल हो जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD