world

लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बिगो को पाकिस्तान की टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने किया बैन

Pakistan's telecommunications authority banned live streaming app BIGO

लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बिगो को पाकिस्तान की पीटीए यानि टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी ने बैन कर दिया है। इसकी जानकारी खुद पीटीए ने दी। पीटीए का कहना है कि इस ऐप के जरिए देश में अश्लीलता फैलाई जा रही हैं। और यह देश के युवाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। भारत ने चीन की काफी पॉपुलर ऐप टिक टॉक को बैन कर दिया हैं। इसके साथ पाकिस्तान भी इस ऐप को बंद कर सकता हैं।

भारत द्वारा चीनी एप्स को बैन करने के बाद उसका समर्थन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी किया था। भारत मे टिकटॉक समेत 59 चीन के बहुप्रचलित एप्स को बैन किया गया है। सोमवार रात को पीटीए ने इसके बारे में बयान जारी कर कहा कि चीनी ऐप्स के जरिए देश में अनैतिकता और अश्लीलता फैल रही हैं। इसके नतीजे खतरनाक हो सकते हैं। समाज के कई तबकों ने इन ऐप्स पर बैन की मांग की हैं। टिकटॉक और बिगो को लेकर नाराजगी बेहद ज्यादा हो चुकी हैं। इस ऐप्स के बारे में कई समाजिक संगठनों ने बैन करने के सुझाव दिए थे।

जिस पर पीटीए ने कहा कि हमें कई तरह की शिकायतें मिली हैं। इस तरह के ऐप्स का सोसायटी पर निगेटिव असर हो रहा हैं। सबसे बड़ी फिक्र युवाओं को लेकर हैं। वे इन ऐप्स की वजह से गुमराह हो रहे हैं। इन कंपनियों को पाकिस्तान के कानून के हिसाब से काम करना होगा। नहीं ये इन्हें बैन किया जाएगा। पाकिस्तान सरकार ने पबजी गेम एप्लीकेशन को भी बंद कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिका भी कई चाइनीज ऐप को बैन करने की बात कर रहा हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने कहा था कि हम चीन के टिक टॉक समेत कई ऐप को बैन करने के बारे में सोच रहे हैं। विदेश मंत्री का बयान तब आया था, जब भारत ने चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया था। भारत सरकार ने हवाला दिया था कि इन ऐप के जरिये उपयोगकर्ता की पर्सनल जानकारी हासिल की जाती हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD