Country

दिल्ली में आतंकीय गतिविधियों  को लेकर पुलिस अलर्ट  

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के  हटने से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ षडयंत्र रच रह रहा है। हाल ही में  खुफिया एजेंसियो ने यह जानकारी दी  है की दिल्ली में जैश के 4 आतंकी छिपे हुए है। त्योहारों के अवसर पर  जैश के आतंकवादी बड़े हमले करने की साज़िश कर रहे  है। इस सूचना को देखते हुए देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया  गया है। देश के हर राज्य , बड़े शहरों,प्रदेशों में जांच पड़ताल  तेजी से हो रही है। इससे पहले अमेरिका भी भारत को आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट कर चुका है। अमेरिका का कहना है कि कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकी हमले कराए जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये चारों आतंकी कश्मीर के जरिये दिल्ली में घुसे है। आतंकी हमलें को लेकर भारत के प्रसिद्ध मंदिर , इमारतों  , एयरपोर्ट जैसी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन सुरक्षाओं  को लेकर स्वाट की एक टुकड़ी भी भेजी  गयी है।

उधर, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन  के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान की यह नापाक हरकतों से भारत ने  कई बार  उसे मुँह तोड़ जवाब दिया है। इसके  बाद भी पाकिस्तान बाज़ नहीं आ रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद बौखलाए आतंकी दशहरा-दिवाली पर हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों को करीब 5 दिन पहले जानकारी मिली थी कि जैश का कमांडर अबू उस्मान ने अपने ‘ओवर ग्राउंड वर्कर्स’ के साथ बांदीपोरा इलाके में मीर मोहल्ला ने एक सेब के बाग में मीटिंग की थी। इस मीटिंग में उसने बोला था कि कश्मीर के लोग जल्द ही एक अच्छी खबर सुनेंगे और यह खबर जम्मू और दिल्ली में बड़े धमाके की होगी। आतंकवादियों की गतिविधयों से भारत में  त्योहारों  को देखते हुए  सभी भीड़ वाले इलाकों में सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ा दी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD