Country

थम नहीं रहा पश्चिम बंगाल में  सियासी घमासान  

लोकसभा चुनाव से ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद अब दोनों पार्टियां एक बार फिर आमने-सामने है। इस बार बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ हैं और  बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठक कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बंगाल के हावड़ा के बाली खाल के नजदीक कल  देर रात बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश और प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बीजेपी के हनुमान चालीसा पाठ के चलते कई घंटों तक रास्ता बंद रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बीजेपी युवा मोर्चा हावड़ा के अध्यक्ष ओपी सिंह का कहना है कि ममता बनर्जी के शासन में हमने देखा है कि ग्रांट ट्रंक रोड और अन्य प्रमुख सड़कों को हर शुक्रवार को नमाज के लिए बंद कर दिया जाता है। इससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में और लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी होती है। जब तक यह सब चलेगा। हम भी हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों के पास की सड़कों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

पश्चिम बंगाल में एक मदरसे के शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है कि ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने की वजह से कुछ लोगों के एक समूह ने उसे पीटा और चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD