Country

राजस्थान में राहत पर राजनीति, कांग्रेस विधायक ने कहा दिए जलाओ राशन छोड़ जाओ

देश में आई कोरोना महामारी के दौरान पक्ष और विपक्ष एक साथ, एकजुट दिखाई दे रहा है। देश में आई आपदा के समय जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की घोषणा करके लोगों को बाहर ना निकलने का संदेश दे रहे हैं वहीं विपक्ष यानी कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी उनके साथ खड़ी होने का दावा करती है।

विपदा की इस घड़ी में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर संभव साथ देने का वादा किया है। इससे देश में एक संदेश गया है कि महामारी के समय पक्ष और विपक्ष एक साथ हैं और बीमारी के खिलाफ मिलकर जंग लड़ रहे हैं।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ रणभूमि के नाम से जाने जाने वाला राजस्थान इस मामले में राजनीति करता नजर आ रहा है। राजस्थान में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसमें राहत सामग्री वितरित करने के दौरान राजनीति का ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है जिसमें हर कोई विपक्ष यानी कांग्रेस को निशाने पर ले रहा है।

आखिर ऐसी क्या वजह है कि विपदा की इस घड़ी में कांग्रेस सुप्रीमो जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने का वादा कर रही है तो उनके एक विधायक एक वृद्ध महिला से कैंप में राशन वितरित करते समय एक ऐसा सवाल पूछ लेते हैं जो संवेदनहीनता की सारी हद लांघ जाता है।

चित्तौड़गढ़ की बेगू विधानसभा में आज कोरोना महामारी के चलते राहत सामग्री वितरित करने का कैंप लगाया गया। जिसमें बेगू विधानसभा के कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी बतौर मुख्य अतिथि लोगों को राशन वितरित करते नजर आए । राशन वितरण का यह कार्यक्रम गंगरार पंचायत के सोरियाणा गांव में किया गया।

यहां टेंट आदि लगाकर विधायक द्वारा ऐसा कार्यक्रम किया गया, जिससे लगता है कि सब कुछ पहले से ही सुनियोजित था। बकायदा माइक आदि की व्यवस्था इस कैंप में की गई। इसी दौरान कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने राशन लेने वाली एक वृद्ध महिला से सवाल किया कि ‘बताओ दिया जलाने वाला अच्छा या राशन देने वाला अच्छा’। इसके बाद कांग्रेस विधायक कहते हैं कि ‘अशोक गहलोत अच्छा है या मोदी अच्छा’।

इस पर महिला ने अपने मन की बात कहते हुए कहा कि ‘मोदी’। मोदी शब्द सुनते ही कांग्रेस विधायक की तिलमिलाहट बढ़ जाती है, जो वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रही है। विधायक वृद्ध महिला से नाराज होते हुए कहते सुने गए हैं कि ‘जब मोदी अच्छा है तो दिए जलाओ राशन छोड़ जाओ’।

विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के इतना कहते ही जनता के बीच से हंसी की आवाज गूंजने लगती है । इस दृश्य को देखकर ऐसा लगने लगता है कि जैसे एक जनप्रतिनिधि अपनी जनता का अपमान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कॉन्ग्रेस की घेराबंदी में जुट गए हैं।

भाजपा के आईटी सेल के नेता अमित मालवीय ने इस मामले की पूरी वीडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसी के साथ ही भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट करते समय कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर लिया है।

संबित पात्रा ने कहा है कि सोनिया जी ‘आपने क्या अपने विधायक को यह पेपर सेट करके दिया था । जिसमें वह राशन देते समय एक वृद्ध महिला से सवाल करते हैं और जब वृद्ध महिला इसका जवाब मोदी देती है, तो उससे राशन छीन लिया जाता है’। संबित पात्रा ट्विटर पर आगे लिखते हैं कि ‘सोनिया जी आप के विधायकों को इस हरकत के लिए शर्म आनी चाहिए’।

बहरहाल, कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह विधुड़ी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। लोग कह रहे है कि राशन वितरण के नाम पर राजनेतिक सभाएं की जा रही है।

राशन वितरण के दौरान लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग बताई जा रही है। ऐसे ही काग्रेस पर कई आरोप इस वीडियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अब इस वीडियो को लेकर देश से लेकर प्रदेश तक में राजनीति गरमाती दिख रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD