Country

प्रधानमंत्री मोदी को क्यों याद आई अटल बिहारी की यह कविता, जरूर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर अपने ट्वीटर हैंडल पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो साझा किया है। वह वीडियो 49 सेकंड का है जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी अपनी लिखी हुई एक कविता मंच से गा रहे हैं। कविता का शीर्षक है ‘आओ मिलकर दीया जलाएं’।

 

माना जा रहा है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कविता को इसलिए साझा किया है जिससे 5 अप्रैल को देश में अधिक से अधिक दीया जलाने की प्रेरणा लोगों को मिल सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट आप अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीया , मोमबत्ती या मोबाइल का फ़्लैश जलाएं। यह इस बात का संकेत होगा कि कोरोना की इस महामारी के संकट में भी देश की जनता एकजुट है और ग़रीबों के साथ है।

हालांकि कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इस बात पर अपना विरोध दर्ज कराया है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 5 अप्रैल के अपील के उद्देश्य को फिर से आज अटल बिहारी की कविता को साझा करके याद कराया है।

अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘आओ फिर से दीया जलाएं’ । आप भी पढ़ें:

आओ फिर से दीया जलाएँ
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएँ।
आओ फिर से दीया जलाएँ

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल
वतर्मान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दीया जलाएँ।

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियां गलाएँ।
आओ फिर से दीया जलाएँ

-अटल बिहारी वाजपेयी

You may also like

MERA DDDD DDD DD