Country

NewsClick पर दिल्ली पुलिस की रेड; उर्मिलेश हिरासत में और अभिसार शर्मा को लेकर गई स्पेशल सेल

NewsClick

न्यूज क्लिक (NewsClick) विदेशों से फंडिग के मामले में बुरी तरह फंस गया है। आज दिल्ली पुलिस द्वारा सुबह-सुबह डिजिटल न्यूज वेबसाइट NewsClick से जुड़े कुछ पत्रकारों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियमव (UAPA) के तहत मामला दर्ज करते हुए उनके घरों पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले NewsClick की फंडिंग को लेकर छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी द्वारा कुछ इनपुट साझा किए जाने के बाद स्पेशल सेल ने छापेमारी की थी। दरअसल, न्यूज क्लिक पर अमेरिकी नागरिक नेविल रॉय सिंघम से 38 करोड़ रुपये लेने और चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने का आरोप है। NewsClick से जुड़े विभिन्न परिसरों पर 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है।

दफ्तर भी हुआ सील

खबरों में बताया जा रहा है कि उर्मिलेश को पुलिस अपने साथ ले गई है। उनके वकील गौरव यादव भी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय पहुंच गए हैं। वकील की ओर से बताया गया है कि ‘उर्मिलेश की पत्नी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल अपने साथ लेकर गई है।  NewsClick के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल के दफ्तर ले जाया गया है। शाम को संस्थान के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में जिन पत्रकारों के घर पर छापेमारी हुई है उनमें औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा, सोहेल हाशमी, भाषा सिंह, प्रबीर पुरकायस्थ और उर्मिलेश शामिल हैं। उन पर भारत विरोधी गतिविधियों के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया गया है।  फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में स्पेशल सेल की तलाश जारी है।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और मोबाइल जब्त किये गये हैं।

दिल्ली पुलिस द्वारा NewsClick से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मुझे इसे उचित ठहराने की ज़रूरत नहीं है। “अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है, तो जांच एजेंसियां निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत उनके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं।”

यह भी पढ़ें : संकट में ‘बायजूस’

 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ‘NewsClick’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर किया गया डेटा) बरामद किया है। उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल ने नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची।  मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया।

‘हम पत्रकारों के साथ हैं’ : पीसीआई

पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) की ओर से बयान आया है। पीसीआई ने कहा है कि ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों और लेखकों के घरों पर की गई छापेमारी से बेहद चिंतित है। हम पत्रकारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और सरकार से इस मामले पर विवरण उपलब्ध कराने की मांग करते हैं।

गौरतलब है कि साल 2021 में सबसे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने NewsClick को मिली अवैध फंडिंग को लेकर केस दर्ज किया था। NewsClick को यह संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिए मिली थी। इसके बाद ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  हालांकि, हाई कोर्ट ने उस वक्त न्यूज क्लिक के प्रमोटर्स को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD