Country

चाकू लेकर संसद भवन में घुस रहा था राम रहीम का अनुयायी, पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली :संसद भवन में उस वक्त सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति चाकू लेकर संसद में घुसने की कोशिश करने लगा। संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को हिरासत में लिया गया है । बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर गेट नंबर एक से घुसने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

संसद भवन में घुसने की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान सागर इंसा के रूप में हुई है। वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला है ,और वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह का अनुयायी है।

संदिग्ध शख्स को पुलिस संसद भवन पुलिस स्टेशऩ लेकर गई है। बताया जा रहा है कि यह शख्स वीआईपी गेट नंबर एक से चाकू के साथ घुसने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही यह कोशिश होने की घटना सामने आई, पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के भी हाथ-पांव फूल गए, मगर अच्छी बात यह रही कि समय रहते ही पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD