Country

सेल्समैन ने मांगी 5 महीने की सेलरी तो ठेकेदार ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला

वीर भूमि राजस्थान में अब आए दिन सनसनीखेज वारदात होने लगी है। अभी एक पखवाड़े पूर्व एक पुजारी की हत्या का मामला पूरी तरह थमा भी नहीं था कि अब और एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है । जिसमें एक शराब ठेकेदार द्वारा अपने सेल्समैन की इस वजह से हत्या कर दी थी उसने अपने 5 महीने की बकाया सेलरी ठेकेदार से मांगी थी।

बताया जा रहा है कि सेल्समैन को शराब ठेकेदार ने अपने ठेके में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और उसके बाद ठेके में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे सेल्समैन आग से बचने के लिए फ्रीजर में छुप कर बैठ गया। लेकिन धधकती आग ने उसको जला डाला ।

इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ शराब के ठेके में आग लगाने के बाद ठेकेदार सुभाष और राकेश यादव फरार बताए जा रहे हैं। दुकान में लाखों का माल चलने के बाद भी उनका सामने न आना मामले को रहस्यमय बना रहा है ।

बताया जा रहा है कि अलवर जिले के खैरथल थाना क्षेत्र में गांव कूमपुर में एक ठेका था जिसको दलित सेल्समैन कमल किशोर चला रहा था। इस मामले में मृतक के भाई रूप सिंह ने खैरथल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि शराब ठेकेदार से कमल किशोर की सैलरी को लेकर झड़प हुई थी। जिसने यह 5 महीने की अपनी बकाया सेलरी मांगी थी।

इसके बाद उन दोनों में बहस हो गई। जिसके चलते वह घर आ गया । घर से ही शराब ठेकेदार सुभाष व राकेश यादव कमल किशोर को बुलाकर ले गए और रात में पेट्रोल छिड़ककर दुकान को आग के हवाले कर दिया। इसमें कमल किशोर की जिंदा जलने से मौत हो गई । दुकान का शटर खोला गया तो अंदर का दृश्य खौफनाक और रोंगटे खड़े करने वाला था । पूरी दुकान जली हुई थी और सेल्समैन कमल किशोर डीप फ्रीजर के अंदर मृत कंकाल रूप में पड़ा था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD