Country

संजय सिंह का प्रयास लाया रंग

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 3 जुलाई को राज्यसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का इजराइल की एक कंपनी द्वारा अपमान किए जाने का मुद्दा उठाया था। बकौल संजय सिंह इजराइल की एक शराब कंपनी और अमित शिमोनी नाम के एक आटिस्ट की कंपनीwww. hipstoryart.com संग मिलकर महात्मा गांधी के चित्रों को बीयर की बोतल में लगाकर उन्हें बेचने का काम कर रही है। संजय सिंह ने राज्यसभा के उपसभापति वेंकैया नायडू से इस बाबत आग्रह किया कि वे सरकार को निर्देश दें जिससे राष्ट्रपिता के इस अपमान को रोका जा सके। प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इस पर अपनी कड़ा प्रतिरोध राज्यसभा में किया। उपसभापति ने भी इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए विदेश मंत्री को कार्यवाही करने की बात कही थी। ‘दि संडे पोस्ट’ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमित शिमोनी से ईमेल पर संपर्क साधा। शिमोनी ने ‘दि संडे पोस्ट’ के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा है ‘मैं हर उस शख्स से माफी मांगता हूं जिसे महात्मा गांधी की तस्वीर बीयर की बोतल में देखकर कष्ट हुआ है। मैं भी तीन बार भारत आ चुका हूं और मेरी भारत की संस्कृति और महात्मा गांधी के प्रति बहुत श्रद्धा है। मैं बताना चाहता हूं कि ऐसी सभी बीयर बोतलों को तत्काल बीयर निर्माता ने मार्केट से हटा लिया है।’

अमित शिमोनी की ई-मेल :

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD