पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मीम फेसबुक पर पोस्ट करने वाले मामले में बीजेपी की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को रिहाई का आदेश कल दिया था। लेकिन प्रियंका कल रिहा नहीं की गई। आज मामला फिर SC पहुंचा तब पश्चिम बंगाल सरकार ने कोर्ट को बताया कि आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर प्रियंका शर्मा को जेल से रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि जब हमने तत्काल रिहाई का आदेश दिया था, अबतक रिहाई क्यों नहीं हुई। सरकार के वकील ने कहा कि – जेलर को कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिलने से विलंब हुआ। आज 9 बजकर 40 मिनट पर प्रियंका को रिहा किया जा चुका है।
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हुईं भाजपा यूथ विंग की संयोजक प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) ने बुधवार को कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी फिर भी मुझे 18 घंटे तक जमानत नहीं दी गई। मुझे मेरे वकील और परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने मुझसे एक माफीनामे पर दस्तखत करने के लिए कहा गया लेकिन मैं माफी नहीं मांगूंगी, मुकदमा लडूंगी।