जद ( यू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के संयोजक रहे शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव अब बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है । फिलहाल वह कांग्रेस में जाकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। आज कांग्रेस में जाने की सुभाषिनी यादव की औपचारिकताएं पूरी हो जाएगी ।
चर्चा है कि इसके बाद कांग्रेस सुभाषिनी यादव को मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा सीट से पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सुभाषिनीक यादव आज पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी की सदस्यता लेकर कांग्रेस ज्वाइन करेगी।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है । जिसमें आज बिहार विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची फाइनल की जाएगी। इसी दौरान सुभाषिनी यादव का टिकट पक्का माना जा रहा है।
याद रहे कि शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार की बहू भी है । पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान सुभाषिनी यादव ने मधेपुरा का दौरा किया था। उस दौरान सुभाषिनी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दिए थे और कहा था कि वह पूरा बिहार छोड़कर मधेपुरा में डेरा जमाए बैठे हैं। तब उनके पिता यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे थे।

