मुंबई में 10वें वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस दौरान रेड कारपेट पर सितारों ने अपनी अदाओ से सबको अपनी और आकर्षित किया| जैसे सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, कृति सनोन और अन्य बॉलीवुड सितारों नें भी यहा अपनी मौजूदगी जताई वहीं विक्की कौशल, शाहिद कपूर समते कई बॉलीवुड एक्टर भी यहां टिप टॉप होके पहुंचे।
रेड कारपेट पर हर एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही थीं, लेकिन जिन तीन अभिनेत्रियों ने यहां अपनी हॉटनेस का जलवा दिखाया वो थीं मालइका अरोड़, कृति सनोन, और सारा अली खान। सोशल मीडिय पर इन तीनो एक्ट्रेस की फोटोज सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं। वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में मलाइका ट्रांस्पेरेंट ड्रेस में पहुंचीं थीं। इस ड्रेस में वो काफी सेक्सी और हॉट लग रह थीं। वहीं सारा अली खान ने ब्लैक कलर का गाउन पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत गल रही थीं। इस दौरान कृति सनोन नें लाल रंग का खूबसूरत गाउन पहना था|
जिसमें वो काफी आकर्षक और हॉट लग रही थीं। आइए देखें वोग अवॉर्ड्स की कुछ तस्वीरें।