सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई का आज 38वां दिन हैं। अदालत में मुस्लिम पक्ष की ओर से वकील राजीव धवन ने आज अपनी दलीलें रखीं। अपनी दलीलें रखते समय राजीव धवन ने कहा कि हमें (मुस्लिम पक्ष) 6 दिसंबर 1992 जैसा अयोध्या चाहिए, जो बाबरी मस्जिद विध्वंस से पहले का था।
अदालत में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील रखे जाने का आज आखिरी दिन है। इस मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को खत्म होनी है। 14 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष की दलील खत्म करनी है और 15-16 अक्टूबर को हिंदू पक्ष को अपने तर्क रखेंगे।