entertainment

‘सोढ़ी’ की हैरतनाक गुमशुदगी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले सोढ़ी (गुरुचरण सिंह) करीब एक महीने से लापता हैं। उनका इस तरह गायब होना हैरतनाक है। कहा जा रहा है कि वे पिछले महीने 22 अप्रैल को अपने घर दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे लेकिन तब से उनकी कोई खबर नहीं है कि वो कहां हैं? पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन अभी तक पुलिस
के हाथ भी खाली हैं। ऐसे में सोढ़ी की गुमशुदगी उनके परिजनों और प्रशंसकों के लिए पहेली बनी हुई है

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले सोढ़ी (गुरुचरण सिंह) पिछले तीन सप्ताह से लापता हैं। उनका इस तरह गायब होना अभी तक रहस्य बना हुआ है। सोढ़ी सिंह 22 अप्रैल की शाम को अपने घर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले थे, वहां से उन्हें मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। लेकिन वो दिल्ली एयरपोर्ट नहीं पहुंचे और न ही घर। देर रात तक जब पिता को गुरुचरण सिंह के मुंबई पहुंचने की कोई खबर नहीं मिली तो वो घबरा गए। उन्होंने गुरुचरण सिंह के दोस्त जो मुंबई एयरपोर्ट से गुरुचरण सिंह को लेने आने वाले थे, उसको फोन किया। दोस्त ने बताया कि मैं मुंबई एयरपोर्ट पर बहुत देर से इंतजार कर रहा हूं। फ्लाइट भी आ चुकी है लेकिन गुरुचरण अभी तक एयरपोर्ट से बहार नहीं आया है। उसका फोन भी बंद जा रहा है जिसके बाद उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में गुरुचरण का लापता होना पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई है।

क्या कहती है पुलिस की जांच
पुलिस की तफ्तीश में अब तक यह पता चला है कि वो 24 अप्रैल तक दिल्ली में ही थे। उनकी लास्ट लोकेशन घर से 2-3 किलोमीटर की दूरी पर ही थी। वो 22 अप्रैल को घर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले जरूर, लेकिन एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। उनकी मोबाइल की लोकेशन 22 अप्रैल को रात 9ः22 पर दिल्ली के डाबरी इलाके में ही थी। वहीं से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हुआ था। जांच के दौरान उस इलाके का सीसीटीवी को खंगाला गया तो वो कैमरे में पीठ पर बैग टांगे नजर आ रहे थे। पुलिस ने परिवार वालों और दोस्तों से पूछताछ शुरू कर जांच को आगे बढ़ाया। उनके बैंक डिटेल खंगालने शुरू किए तो पता चला उनके 7 से 8 बैंक खाते हैं जिसमें से एक खाते से 22 अप्रैल की रात को 14000 रुपए निकाले गए हैं। उनके बैंक खाते बहुत हैं लेकिन पैसा किसी में नहीं है। परिवार वालों से पूछताछ हुई तो पता चला कि उनके ऊपर कर्ज भी है। उन्होंने कई लोगों से कर्ज ले रखा है। फिलहाल जांच आगे बढ़ी, सोशल मीडिया एकाउंट्स को खंगाला गया। पुलिस को हैरानी तब हुई जब गुरुचरण सिंह की 27 ईमेल आईडी के बारे में पता चला। अब 27 ईमेल आईडी एक व्यक्ति क्यों रखेगा। पिता से पूछताछ में पता चला कि गुरुचरण सिंह को लगता था कि कोई उन पर नजर रख रहा है, कोई उनका पीछा कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहा, वो किसी से डर रहे थे, इसी डर की वजह से उन्होंने 27 ईमेल बना रखे थे। पुलिस को ये बात बहुत अजीब-सी लगी कि एक व्यक्ति 27 ईमेल दूसरे मोबाइल को घर पर छोड़ना, दूसरी जगह पर लोकेशन का मिलना बैंक खाते से 14000 रुपए निकालना इन्हीं सब बातों ने पुलिस को उलझा रखा है। दूसरा पिता के जन्मदिन पर मुंबई जाना और उनसे ये कहना कि लौट कर सारी बातें बताऊंगा, आखिर वो कौन-सी बात थी जिनके जवाब पुलिस खोज रही है।

कुछ दिन पहले ही तारक मेहता के निर्माता असीत मोदी के साथ पैसे के लेन-देन चलते विवाद हुआ था जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई रवाना हुई और तारक मेहता के निर्माता और को-स्टार से पूछताछ कर जानने की कोशिश की कि कहीं से कोई सुराग मिले। इसी दौरान पुलिस को गुरुचरण सिंह के दोस्त सोनी से पूछताछ में पता चला कि गुरुचरण सिंह डिप्रेशन में था, उसकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी थी, बीपी बढ़ा रहता था, साथ ही वे आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। लेकिन इन सब बातों से पुलिस को गुरुचरण सिंह के बारे में अभी तक कोई सुराग तो नहीं मिला, तफ्तीश जारी है। उनके परिवार वाले और उनके दोस्त जल्द ही घर लौटने की दुआ कर रहे हैं।

तारक मेहता शो से मिली थी पहचान

गुरुरचरण सिंह को टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार से पहचान मिली थी। वो वर्ष 2008-2013 तक इस शो का हिस्सा थे। 2013 में असित मोदी से विवाद चलते शो को अलविदा कह दिया था। लेकिन उनकी लोकप्रियता की वजह से उन्हें शो में दोबारा बुलाया गया। फिर 2020 में अपने पिता के स्वास्थ्य के कारण टीवी शो छोड़ दिया। उस समय उनके पिता की सर्जरी हुई थी, वह उनकी देखभाल करना चाहते थे। इसके बाद से वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आए और आजकल कहीं लापता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD