world

लव-सेक्स और धोखे से त्रस्त तंजानिया, केन्या

अफ्रीकी देश तंजानिया और केन्या इन दिनों प्रेम में धोखा खा चुकी महिलाओं के संकट से त्रस्त है। बड़ी तादात में यहां ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें विवाहित पुरुष शादी करने के नाम पर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा धोखा दे रहे हैं। तंजानिया के दार एल सलाम के प्रांत के गर्वनर का कहना है कि उनके पास भारी तादात में प्रेम में धोखा खाई महिलाओं की शिकायते आ रही हैं जिनकी रोकथाम के लिए अब वहां की सरकार एक ‘मैरिज रजिस्टर’ बनाने पर विचार कर रही है। गर्वनर पाॅल माकोन्डा के अनुसार सरकार एक डाटा बेस तैयार करेगी जिसमें सभी विवाहित पुरुषों की बाबत पूरी जानकारी होगी। इस डाटा बेस के जरिए महिला जान पायेगी कि जिस पुरुष से वह प्रेम कर रही है वह पहले से ही तो विवाहित नहीं है।

गवर्नर माकोन्डा का यह भी कहना है कि वे अन्य दक्षिण अफ्रीकी देशों से भी संपर्क कर उनसे जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके यहां इस प्रकार के मामलों से कैसे निपटा जाता है। तंजानिया के पड़ोसी देश केन्या में भी प्रेम में धोखा एक बड़ी समस्या बन चुका है। अगस्त माह में केन्या के नैरोबी प्रांत के गवर्नर माइक सोन्को ने तो बकायदा ‘फेसबुक’ के जरिए दो टेलीफोन नंबर प्यार में धोखा खाई महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर कह जारी किए। इतना ही नहीं उन्होंने केन्या के बड़े राजनेता, नौकरशाह और बिजनेस मेन पर निशाना साधते हुए यहां तक कह डाला कि वे ऐसे सफेदपोश धोखेबाजों का नाम तो सार्वजनिक करेंगे ही। ऐसे धोखेबाजों के यदि दूसरी महिला से बच्चे हैं तो उनका डीएनए भी कराएंगे। उनके इस बयान के बाद से केन्या में खासा बवाल मच चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD