sport

लक्ष्य सेन करेंगे प्रतिनिधित्व

उदीयमान शटलर लक्ष्य सेन अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित होने वाले तीसरे यूथ ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 6 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जानी है। नगर के तिलकपुर मोहल्ला निवासी लक्ष्य सेन साई कोच डीके सेन और शिक्षिका निर्मला सेन के पुत्र हैं। 68 सदस्यीय भारतीय दल में 46 खिलाड़ी, 22 कोच और ऑफिसियल्स इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए रवाना हो गए हैं। इस यूथ ओलंपिक गेम्स में भारत 13 स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर रहा है। हाल ही में शूटिंग में सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनने का रिकार्ड बनाने वाले और एशियन चैंपियनशिप में पदक विजेता 16 वर्षीय मनु भाकर, एशियन गेम्स के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी तथा एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं। अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन के यूथ ओलंपिक गेम्स के लिए चयन होने पर उत्तराखण्ड बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव बीएस मनकोटी समेत अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD