बॉलीवुड के जाने मने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली आनेवाली फिल्म ‘बोले चुड़िया’ में रोमांटिक रोल अदा करते नज़र आएंगे ‘बोले चुड़िया’ का टीजर शुक्रवार को रिलीज हो गया है| ये फिल्म काफी समय से चर्चा में थी और फिल्म मेकर्स ने टीजर को लॉंच कर दिया हैं|
फिल्म के टीजर में तमन्ना और नवाज की प्यार भरी केमिस्ट्री नज़र आ रही है| और बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है| नवाज ने पोस्ट करते हुए लिखा……”अब अपुन को लाइफ में कोई लफड़ा नहीं चाहिए, बस रोमांस और फैमिली…”
इस वीडियो में नवाज के साथ तमन्ना की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है|
https://www.instagram.com/p/B23gdNZA2Ha/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ के जरिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास सिद्दीकी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं| फिल्म को राजेश भाटिया और किरण भाटिया ने प्रोड्यूस किया है| फिल्म वुडपिकर मूवीज के बैनर तले तैयार किया जा रहा है| वहीं फिल्म की शूटिंग राजस्थान में की जाएगी|