Latest news

इलाज का खर्च एंश्योरेंस कवर से हो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को संबोधित किया। स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी लगातार कोशिश प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की है। हमने एक व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर मिशन मोड में काम किया है। हर एक का स्वास्थ्य सुविधा तक पहुंच हो, ऐसी व्यवस्था हमने बनाई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 तक भारत से क्षय रोग को पूरी तरह समाप्त करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि दवाओं तक पहुंच गरीबों के लिए सबसे बड़ी चिंता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जन औषधि परियोजना से पूरे भारत में काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इलाज का सारा खर्च एक एंश्योरेंस के तहत कवर हो सके, इसकी व्यवस्था हमने की है। उन्होंने कहा कि अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं जो गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंच सके इसके लिए अच्छे अस्पतालों का निर्माण और डॉक्टरों की सीटें बढ़ाने का काम किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD