हल्द्वानी के हईप्रोफाइल केस में पत्रकार पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी सतीश नैनवाल आम जनता के बीच खुलेआम घूम रहा है। ऐसे कैसे हो सकता है कि 120बी धारा का मुख्य आरोपी खुलेआम घूमे और पुलिस को पता न हो। कहीं ऐसा तो नहीं है कि भाजपा सरकार के नेता प्रमोद नैनवाल अपने भाई सतीश नैनवाल को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाये हुए हैं। इस राजनीतिक दबाव में पुलिस असहाय महसूस कर रही हो।
गौरतलब है कि ‘दि संडे पोस्ट’ आॅन लाइन पोर्टल ने पिछले सप्ताह सतीश नैनवाल कि एक खबर चलाई थी कि सतीश नैनवाल हल्द्वानी के आरटीओ आफिस के पास देखा गया है। जिनका फोटो भी वेबसाइट पर लगाया गया था। आज हम आपको बता रहे हंै कि सतीश कितनी आसानी से फेसबुक पर अपनी फोटो सहित पोस्ट डाल रहा है। त्योहारों की बधाई दे रहा है। लेकिन पुलिस सिर्फ और सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। उसे खोज नहीं पा रही है। जबकि इस बारे में पुलिस को उच्च न्यायालय से फटकार भी लग चुकी है।