Sargosian / Chuckles

महाराष्ट्र कांग्रेस में फूट की आसार

महाराष्ट्र में एनसीपी के खेमे से उठी बगावत के बाद अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। देश के बाकी राज्यों में भी विपक्षी दल इसे लेकर खूब माहौल बना रहे हैं। इसी बीच अब महाराष्ट्र कांग्रेस को लेकर भी एक दावा सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ नेता महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी नेताओं की तरफ से इसे लेकर सूबे में एक माहौल तैयार किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस में भी फूट की बात कही जा रही है। बीजेपी ने दावा किया है कि एमवीए की आखिरी बची पार्टी कांग्रेस में भी सेंध लग सकती है। कांग्रेस के दो बड़े नेता बीजेपी के साथ संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में कुछ भी हो सकता है। महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी दावा किया कि कांग्रेस और अन्य दलों के नेता एनडीए में शामिल होने की इच्छा रखते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD