world

ट्रंप ने कोरोना को लेकर चीन पर फिर साधा निशाना, कोविड-19 को बताया ‘कुंग फ्लू’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किए साल 2020 में 192 झूठे दावे

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर दुनिया भर में कोरोना फ़ैलाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने शनिवार को टुल्सा में आयोजित रैली में कोरोना वायरस को ‘कुंग फ्लू’ कहकर सम्बोधित किया। इससे पहले भी वो कोरोना को चीनी वायरस कह चुके हैं। चीनी शहर वुहान में कोरोना वायरस की खोज के बाद वायरस धीरे-धीरे चीन के बाद दुनिया भर में फैल गया।

दुनिया भर में इस वायरस ने 450,000 लोगों की जान ले ली है। 85 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा कोरोना संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक बड़ी चुनौती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित ट्रम्प प्रशासन के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में मरने वालों की संख्या भी अधिक है। अमेरिका चीन को कोरोना के लिए दोषी ठहराता है।

डोनाल्ड ट्रम्प की प्रचार रैली शनिवार को ओक्लाहोमा के टुल्सा में हुई। ट्रम्प ने दोहराया कि चीन इस बार कोरोना के लिए जिम्मेदार था। कोरोना की बात करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “मैं इसे कुंग फ्लू कह सकता हूं।” मैं 19 अलग-अलग नामों से इसका उल्लेख कर सकता हूं। कई लोग इसे वायरस कहते हैं। वह कौन है। इसलिए कई लोग इसे फ्लू कहते हैं। क्या अंतर है। मुझे लगता है कि हमारे पास 19 से 20 कोरोना नाम हैं।”

ट्रंप ने कहा, “अमेरिकी अर्थव्यवस्था आश्चर्यजनक तरीके से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं कहूंगा कि जो संख्या सामने आ रही है वह रिकॉर्ड बनाने वाली है।” राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार और व्हाइट हाउस में आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष केविन हासेट की ओर से सीएनएन से कहा गया कि देश की अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से सामान्य होने कीओर अग्रसर है।  जितना किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस समय अर्थशास्त्रियों को विनम्र होना पड़ेगा तथा मानना होगा कि जब 17 राज्यों में क्रेडिट कार्ड से खर्च पिछले साल से अधिक हुआ है तो इसका मतलब है कि अर्थव्यवस्था वास्तव में बहुत तेजी से सामान्य हो रही है जितना मैंने सोचा भी नहीं था।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD