महाराष्ट्रª विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद शिवसेना (उद्धव) के अध्यक्ष और बाला साहब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे एक बार फिर भगवा खेमे में शािमल होने को आतुर दिखाई पड़ने लगे हैं। पांच बरस पहले मुख्यमंत्री बनने पर अड़े उद्धव ने भाजपा संग अपनी पार्टी के दशकों पुराने सम्बंध तोड़ लिए थे। इसके बाद लगातार ही शिवसेना का रुख भाजपा के प्रति कठोर होता चला गया। अब लेकिन शिवसेना के मुखपृृष्ठ ‘सामना’ में प्रकाशित एक आलेख ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की जमकर प्रशंसा कर इस बदलाव की बुनियाद रख दी है। महाराष्ट्रª में इन दिनों चर्चा गर्म है कि उद्धव महाविकास अघाड़ी गठबंधन से दामन छुड़ा भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में इंट्रªी मारने का रास्ता तैयार करने में जुट गए हैं। कहा-सुना यह भी जा रहा है कि भाजपा नेतृत्व भी एकनाथ शिंदे के दबाव से मुक्त होना चाहता है और उसका इरादा भी येन-केन
प्रकारेण उद्धव ठाकरे संग दोबारा दोस्ती करने का है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD