entertainment

रिलीज हुआ ‘वार’ फिल्म का ट्रेलर

 

काफी समय से रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म ‘वार’ को लेकर खासा सुर्खियों में बने हुए हैं|  रितिक रोशन इस फिल्म में गुरु की भूमिका निभाएंगे जबकि टाइगर श्रॉफ उनके चेले बनकर उनसे झगड़ते नजर आएंगे फिल्म ‘वार’ काफी रोमांचक एक्शन से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है|

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है अक्टूबर में फिल्म को रिलीज किया जाएगा| हाल ही में फिल्म  मेकर्स  के द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेजर आउट किया गया|

शूटिंग पूरी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है। इसके वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘And it’s a wrap for #WAR! Catch it in cinemas near you on 2 Oct. #HrithikvsTiger @iHrithik @iTIGERSHROFF @Vaaniofficial #SiddharthAnand @War_TheFilm’

सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है| इस फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वाणी कपूर, अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी अहम भूमिका में नज़र आएगी इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like

MERA DDDD DDD DD