अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा अवधि को पांच साल से घटाकर 12 महीने कर दिया है। यह बात पाकिस्तानी अखबर द ट्रिब्यून एक्सप्रेस में कही गई है। इसमें लिखा है कि मंगलवार को इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने ये बयान जारी किया है।
पाकिस्तानी पत्रकार अपना ट्रैवल परमिट रिन्यू किए बिना अमेरिका में तीन महीने से अधिक समय तक नहीं रह पाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न वीजा के लिए अतिरिक्त फीस भी वसूली जाएगी। टेम्परेरी वर्क वीजा,जर्नलिस्ट एंड मीडिया वीजा, इंटरकंपनी ट्रांसफर वीजा और आर रिलीजियस वर्क वीजा के लिए ये फीस तभी ली जाएगी जब वीजा आवेदन को मंजूरी मिलेगी।