बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्मों में इन दिनों आइटम गर्ल्स की धूम है। खास बात यह है कि अब मशहूर अभिनेत्रियां आइटम सॉन्ग्स खुद करने लगी हैं और कई बार फिल्म की मुख्य हिरोइन से ज्यादा रकम कुछ मिनटों के आइटम सॉन्ग से कमा लेती हैं। ऐसी अभिनेत्रियों में करीना
कपूर, सामंथा रुथ प्रभु और कैटरीना कैफ जैसी सुपर स्टार शामिल हैं

बॉलीवुड में 50 के दशक से लेकर अब तक आइटम सॉन्ग का जलवा रहा है। साठ से नब्बे के दशक में हेलेन, बिंदु, अरुणा ईरानी, याना गुप्ता जैसी अभिनेत्रियां अपने आइटम सॉन्ग के जरिए ही फिल्मों को पॉपुलर कर देती थीं। वहीं वर्तमान दौर की कई अभिनेत्रियां भी आइटम सॉन्ग में हॉलीवुड से बॉलीवुड तक अपना परचम लहरा चुकी हैं। इनके थिरकने के अंदाज पर कोई भी बिना नाचे रह नहीं सकता। फिल्म मेकर भी अपनी इन आइटम सॉन्ग को तवज्जो देते हैं जिससे फिल्म प्रचार का बड़ा हिस्सा बन सके। वर्तमान में आइटम सॉन्ग को अभिनेत्रियों द्वारा बड़े आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। लेकिन इतनी छोटी-सी प्रस्तुति के लिए अभिनेत्रियां कितनी मोटी रकम वसूलती हैं? क्या इसके बारे में आप जानते हैं, नहीं जानते तो जानिए कि कई अभिनेत्रियां आइटम सॉन्ग के लिए प्रति मिनट का एक करोड़ चार्ज करती है।

नोरा फतेही: नोरा मूल रूप से कनाडा की रहने वाली हैं। वो अभिनय से ज्यादा अपने डांस मूव्स के लिए ज्यादा प्रसिद्ध हैं। उन्होंने 2014 में फिल्म ‘रोर, टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली बार ‘बाहुबली, द बिगनिंग’ के आइटम सॉन्ग ‘मनोहारी’ में देखा गया था। लेकिन असली पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी। फिर इसके बाद नोरा को कई आइटम सॉन्ग करने को मिले। ‘दिलबर-दिलबर’ आइटम सॉन्ग ने तो नोरा को नए आयाम पर पहुंचा दिया। इसके बाद सिंगर बादशाह के सॉन्ग ‘हाय गर्मी’ लोगांे के बीच काफी प्रसिद्ध हुआ। इन दोनों आइटम सॉन्ग से नोरा की डिमांड काफी बढ़ गई है अब वो एक आइटम सॉन्ग के पूरे 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
सनी लियोनी: सनी लियोनी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा है। ‘बेबी डॉल’, ‘देसी लुक’ और ‘लैला मैं लैला’ उनके फेमस आइटम सॉन्ग हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब सनी ने बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग करना शुरू किया था तब वह एक गाने के महज 25 लाख रुपए चार्ज करती थीं, लेकिन अब वह 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

सामंथा रुथ प्रभु: साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ तो सभी ने देखी होगी उसका एक डायलॉग ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ बच्चे-बच्चे की जुबान पर रटा हुआ है। इस फिल्म का एक गाना ‘ओ अंतावा’ जिसमें अल्लू अर्जुन अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ डांस करते हुए नजर आए थे। बहुत वायरल हुआ था। सामंथा रुथ प्रभु का यह पहला आइटम सॉन्ग था। इस गाने में सामंथा के डांस मूव्स लोगों को बेहद पसंद आए थे। पांच मिनट के इस आइटम सॉन्ग के लिए सामंथा ने 5 करोड़ रुपए लिए थे जो कि अब तक की सबसे महंगी आइटम सॉन्ग के रूप में ली गई फीस है। सामंथा को फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ में पहले श्रीवल्ली का लीड रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया। वो ‘ओ अंतावा’ जैसे ग्लैमरस गाने पर डांस नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अल्लू अर्जुन ने उन्हें खूब मनाया तो वो मान गई थीं।

कैटरीना कैफ: कैटरीना कैफ ने शुरुआती दौर में आइटम सॉन्ग के 50 लाख रुपए चार्ज किए थे लेकिन आइटम सॉन्ग ‘चिकनी चमेली’ पर उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने तहलका मचा दिया था जिसके बाद उनकी आइटम सॉन्ग में काफी डिमांड बढ़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आइटम सॉन्ग के लिए 3.5 करोड़ रुपए की फीस ली थी।

मलाइका अरोड़ा: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 50 वर्ष की हो गई हैं लेकिन अपने फिगर से 25 वर्ष की अभिनेत्री को भी टक्कर दे रही हैं। वो अपने इस फिगर को मेंटेन करने के लिए जमकर वर्कआउट भी करती हैं। मलाइका ने फिल्म ‘दिल से’ में आइटम सॉन्ग ‘छैय्या छैय्या’ में जबरदस्त डांस किया था। इस गाने को लोग आज भी गुनगुनाते हैं। इसके बाद वह ‘रंगीलो मारो ढोल ना’, ‘माही वे’, ‘काल धमाल’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’, ‘अनारकली डिस्को चली’, ‘पांडे जी’ जैसे आइटम सॉन्ग्स पर अपने किलर डांस मूव्स से फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं। खबरों के मुताबिक मलाइका एक गाने के लिए तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके आलावा मलाइका कई रिएलिटी शोज को जज कर चुकी हैं, जिसमें ‘नच बलिए’, ‘जरा नच के दिखा’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के एक एपिसोड के लिए वे 8 से 9 लाख रुपए तक की फीस लेती हैं।

जैकलीन फर्नांडिस: श्रीलंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन फर्नांडिस अभिनय के साथ-साथ आइटम सॉन्ग के लिए भी फेमस है। फिल्म ‘साहू’ का आइटम सॉन्ग ‘बैड ब्वॉय’ में जैकलीन ने खूब धमाल मचाया था और यह गाना इंटरनेट पर नम्बर वन ट्रेंड भी हुआ था, मगर उससे ज्यादा गाने में जैकलीन के हॉट लुक्स की चर्चा हुई थी। जैकलीन ने इस गाने के लिए 2 करोड़ की मोटी फीस ली थी। इसके बाद उनकी आइटम सॉन्ग की भारी डिमांड बढ़ी है। उन्होंने सिंगर बादशाह के एक एल्बम सॉन्ग ‘पानी पानी’ में फेम एक्ट्रेस के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। जैकलीन बादशाह के गाने ‘गेंदा फूल’ में भी नजर आई थीं। यह गाना भी बेहद सुपरहिट रहा।

तमन्ना भाटिया: साउथ की एक और सुपरस्टार अभिनेत्री तमन्ना भाटिया हैं जिनके डांस मूव्स के करोड़ों फैंस हैं। पिछले वर्ष रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का गाना ‘कवालिया’ में उनके डांस मूव्स को बहुत पसंद किया गया था और अब फिल्म ‘स्त्री-2’ में उनका आइटम सॉन्ग ‘आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए’ ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है। तीन मिनट के इस आइटम सॉन्ग के लिए तमन्ना ने पूरे एक करोड़ रुपए की फीस ली है।

करीना कपूर: बॉलीवुड में बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर के कई आइटम सॉन्ग आज भी हर पार्टी का हिस्सा बनते हैं। वो अपनी अदाओं से लोगों को घायल करती हैं। उनके आइटम सॉन्ग ‘हलकट जवानी’ और ‘छम्मक-छल्लो’ के डांस स्टेप्स लोगों के दिमाग में छाए हुए हैं। करीना कपूर एक आइटम सॉन्ग करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज करती हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD