कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा आज विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. रविवार को बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले बड़ा बयान दिया था. चौथी बार मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा ने दावा किया था कि वे विधानसभा में 100 फीसदी बहुमत हासिल करेंगे.
17 विधायकों के निष्कासन के बाद अब कर्नाटक विधानसभा की कुल संख्या 208 है, ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 105 का है.
बीजेपी के पास एक निर्दलीय समेत 106 यानी बहुमत से एक ज़्यादा विधायक हैं, वहीं, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास स्पीकर समेत 100 विधायक हैं. इसके अलावा एक नॉमिनेटेड और दूसरा बीएसपी का बाग़ी जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ है.
बीजेपी के पास एक निर्दलीय समेत 106 यानी बहुमत से एक ज़्यादा विधायक हैं, वहीं, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास स्पीकर समेत 100 विधायक हैं. इसके अलावा एक नॉमिनेटेड और दूसरा बीएसपी का बाग़ी जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ है.