Country

झारखंड चुनाव : आखिरी चरण के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत,मोदी आज बरहेट में करेंगे जनसभा

झारखंड में चौथे चरण के लिए 15 सीटों पर सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने पांचवें और आखिरी चरण की चुनाव तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। आखिरी चरण की ज्यादातर सीटें संथाल क्षेत्र की हैं, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का गढ़ माना जाता है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और आखिरी चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान किए जाएंगे। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बरहेट में सभा करेंगे। इस चुनाव में प्रचार के लिए राज्य में यह उनका छठा दौरा है। इससे पहले उन्होंने दुमका में भी सभा की थी। पांचवे चरण के चुनाव में झारखंड विधानसभा की 16 सीटों पर मतदान किए जाएंगे।
  बरहेट से भाजपा द्वारा सिमोन मालतो को अपना प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि झामुमो ने गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। बरहेट में मोदी के साथ बोरियो, लिट्टीपाड़ा, राजमहल, पाकुड़, महगामा और गोड्डा के उम्मीदवार भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में इन 16 सीटों में से छह सीटों पर झामुमो, पांच पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस और दो पर जेवीएम ने जीत हासिल की थी। वहीं, साल 2009 में हुए इन विधानसभा सीटों के चुनाव में नौ सीटों पर झामुमो, दो पर भाजपा, दो पर जेवीएम और एक-एक सीट कांग्रेस, राजद और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान 25 नवंबर से संभाली थी। इसके बाद से वह तीन दिसंबर को खूंटी और जमशेदपुर में वहीं नौ दिसंबर को बरही और बोकारो में चुनावी सभा कर चुके हैं। इसके अलावा 12 दिसंबर को धनबाद और 15 दिसंबर को दुमका में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली की थी। अब आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को सिद्धो-कान्हू जन्मस्थल, बरहेट में रैली करेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD